Chandigarh News: राणा बलाचौरिया हत्याकांड का मुख्य शूटर करन मुठभेड़ में ढेर

-हिरासत से भागने के बाद मुल्लांपुर में पुलिस से घिरा, आधा घंटा हुई क्राॅस फायरिंग-चंडीगढ़ में एयरपोर्ट रोड पर सुबह हुई मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में मार गिराया---संवाद न्यूज एजेंसीमोहाली। कबड्डी प्रमोटर राणा बलाचौरिया हत्याकांड के मुख्य शूटर करन उर्फ डिफॉल्टर को शनिवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। यह मुठभेड़ न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर इलाके में मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम के पास गांव रूरखी खाम (एयरपोर्ट रोड) पर हुई। सुबह करीब सात बजे सीआईए स्टाफ ने करन को घेर लिया जिसके बाद दोनों ओर से करीब आधा घंटा क्रॉस फायरिंग हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में करन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।पुलिस अधिकारियों के अनुसार करन .30 बोर पिस्टल से लैस था। खुद को घिरा देख उसने पुलिस टीम पर कई राउंड फायर किए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। एसएसपी मोहाली हरमनदीप सिंह हंस ने मौके पर पहुंचकर मुठभेड़ की पुष्टि की और बताया कि घटनास्थल से हथियार और अन्य सबूत बरामद किए गए हैं। करन शुक्रवार रात पुलिस हिरासत से भाग गया था। वह सीआईए स्टाफ की हिरासत में था और हथियार की रिकवरी के लिए पुलिस उसे साथ लेकर जा रही थी। घने कोहरे के कारण पुलिस वाहन डिवाइडर पर चढ़ गया। इसी दौरान करन ने सीने में दर्द का बहाना बनाया। जब उसे इलाज के लिए खरड़ अस्पताल ले जाया जा रहा था, तो रास्ते में उसने हथकड़ी से एक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। इस हमले में पुलिस मुलाजिम जसपिंदर घायल हो गया था।मुल्लांपुर में की घेराबंदीघटना के बाद खरड़ थाने में देर रात एफआईआर दर्ज की गई और करन की तलाश के लिए बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। मोहाली के साथ-साथ फतेहगढ़ साहिब और रोपड़ रेंज की कई पुलिस टीमें पूरी रात उसकी तलाश में जुटी रहीं। एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि करन हिरासत से भागने के बाद करीब छह से सात घंटे तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहा। शनिवार सुबह सीआईए टीम को उसके मुल्लांपुर इलाके में छिपे होने की पुख्ता सूचना मिली। इसके बाद इलाके की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही करन ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह ढेर हो गया।हिरासत से भागने में लापरवाही की जांचहिरासत से भागने में किस स्तर पर लापरवाही हुई, इसकी भी जांच की जा रही है। भागने के बाद करन को किसने शरण दी, पुलिस इसकी की पड़ताल कर रही है। घटनास्थल से हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मुठभेड़ मामले में अलग से एफआईआर दर्ज होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 19:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh News: राणा बलाचौरिया हत्याकांड का मुख्य शूटर करन मुठभेड़ में ढेर #Aran #TheMainShooterInTheRanaBalachauriaMurderCase #WasKilledInAnEncounter. #SubahSamachar