Bareilly News: आंगनबाड़ी केंद्र बालपुर में मनमानी, शिकायत
बहेड़ी। ब्लॉक दमखोदा के ग्राम पंचायत बालपुर में मनमानी की शिकायत की गई है। इस मामले में सीडीपीओ ने संज्ञान लेकर जांच की बात कही है।ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत कर बताया कि पिछले छह माह में केंद्र में मनमानी किया जा रहा है। इस कारण यह केंद्र अक्सर बंद रहता है। केंद्र के बंद रहने पर यहां आने वाले बच्चे इधर-उधर भटकते रहते हैं और घर चले जाते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ ही बार यहां पोषाहार का वितरण किया गया है। सीडीपीओ रामगोपाल वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मिली है। वह एक-दो दिन में मौके पर ही पहुंचकर जांच करेंगे। अगर ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आप सत्य पाए जाते हैं तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका पर कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी। शिकायत करने वालों में ग्राम प्रधान मुन्नी देवी, विद्या देवी, इंद्रावती, अमन यादव, पूजा, मीना देवी, नीलम शर्मा, अंजू शर्मा, प्रियंका, सुमन देवी, विमला, वीरेंद्र यादव आदि रहे। संवाद।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 03:04 IST
Bareilly News: आंगनबाड़ी केंद्र बालपुर में मनमानी, शिकायत #ArbitrarinessInAnganwadiCenterBalpur #Complaint #SubahSamachar
