Jhansi News: नहीं चलेगी मनमानी, अब बायोमेट्रिक पद्धति से लगेगी टीटीई की हाजिरी
संवाद न्यूज एजेंसीझांसी। टिकट चेकिंग स्टॉफ की हाजिरी में अब मनमानी नहीं चल सकेगी। रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद सभी स्टेशनों पर बायोमेट्रिक प्रणाली से टीटीई स्टॉफ को साइन इन व साइन ऑफ करना होगा। पहले चरण में शुक्रवार को इसे टीटीई लॉबी में शुरू कर दिया गया है। इससे पूर्व, टीटीई की उपस्थित आईडी लॉगिंग कर ओटीपी दर्ज करने पर लगाई जाती थी।शुक्रवार वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर भी इसे लागू कर दिया है। टीटीई लॉबी में बायोमेट्रिक मशीन का ट्रॉयल कराया गया। पीआरओ मनोज कुमार सिंह कहते हैं कि बायोमेट्रिक प्रणाली से हाजिरी की व्यवस्था अधिक पारदर्शी है। इसमें कर्मचारियों को मौके पर मौजूद रहकर अंगूठे की छाप देनी होगी। पूर्व में टीटीई की हाजिरी के लिए उन्हें आईडी उपलब्ध कराई गई थी। आईडी लॉगिंग के बाद संबंधित स्टॉफ के मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर आता था, जिसे डालने के बाद हाजिरी लगती थी। इन स्टेशनों पर लगेगी बायोमेट्रिक मशीनपीआरओ ने बताया कि पहले चरण में झांसी स्टेशन के बाद मंडल के 12 स्टेशनों ग्वालियर, मुरैना, भिंड, ललितपुर, टीकमगढ़, महाराजा छत्रसाल छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूट धाम कर्वी एवं उरई में भी जल्द बायोमेट्रिक पद्धति से टीटीई स्टॉफ की हाजिरी दर्ज की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 20:20 IST
Jhansi News: नहीं चलेगी मनमानी, अब बायोमेट्रिक पद्धति से लगेगी टीटीई की हाजिरी #ArbitrarinessWillNotBeTolerated #NowTTE'sAttendanceWillBeTakenThroughBiometricMethod #SubahSamachar