Archana Puran Singh: गर्लफ्रेंड के साथ नए घर में शिफ्ट हुए अर्चना के बेटे आर्यमन, परिवार से मिला खास तोहफा
मशहूर अदाकारा और टीवी पर्सनालिटी अर्चना पूरन सिंह और उनके पति परमीत सेठी ने अपने बेटे आर्यमन सेठी और उनकी मंगेतर योगिता बिहानी को एक खूबसूरत घर गिफ्ट किया है। यही घर अब इस कपल की नई जिंदगी की शुरुआत का गवाह बन गया है। नए घर में शिफ्ट हुए आर्यमन-योगिता सिंगर और सॉन्गराइटर आर्यमन और अभिनेत्री योगिता ने एक साथ रहने का फैसला किया। हाल ही में दोनों सगाई के बंधन में बंधे हैं। दोनों का नया घर उनके परिवार के निवास स्थान मढ आइलैंड से कुछ ही दूरी पर है। खास बात यह है कि ये घर अर्चना और परमीत का तोहफा है। ये खबर भी पढ़ें:Karan Aujla:अमेरिकी टीवी शो में डेब्यू करने को तैयार पंजाबी सिंगर करण औजला, इस दिन देंगे प्रस्तुति योगिता हो गईं इमोशनल योगिता ने अपने व्लॉग में इस शिफ्टिंग के अनुभव को शेयर किया। उन्होंने बताया कि बांद्रा में बिताए तीन वर्षों को छोड़कर निकलना उनके लिए भावुक पल था। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लगा जैसे उनकी विदाई हो रही हो। हालांकि आर्यमन ने उन्हें दिलासा दिया और कहा कि अब वो दोनों मिलकर नया घर बनाएंगे और नई शुरुआत करेंगे। अर्चना का परिवार भी हुआ भावुक मढ आइलैंड पहुंचने पर अर्चना पूरण सिंह ने अपने बेटे और बहू को बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया। खाने के टेबल पर बैठकर सबने अपने-अपने अनुभव साझा किए। परमीत ने योगिता को समझाया कि शुरुआत में थोड़ी असहजता जरूर होगी लेकिन धीरे-धीरे सब सामान्य हो जाएगा। अर्चना ने भी कहा कि ये जिंदगी का बेहद खूबसूरत पड़ाव है, जो कभी खत्म नहीं होता। दोनों का करियर आर्यमन पेशे से सिंगर-सॉन्गराइटर हैं और संगीत के जरिए अपनी पहचान बना रहे हैं। वहीं, योगिता बिहानी ने छोटे पर्दे से अपना अभिनय सफर शुरू किया। उन्हें टीवी शो दिल ही तो है से पहचान मिली। इसके बाद वह अनुराग कश्यप की फिल्म एके वर्सिस एके और विवादों में घिरी फिल्म द केरल स्टोरी में भी नजर आईं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 18:47 IST
Archana Puran Singh: गर्लफ्रेंड के साथ नए घर में शिफ्ट हुए अर्चना के बेटे आर्यमन, परिवार से मिला खास तोहफा #Bollywood #Entertainment #National #ArchanaPuranSingh #ParmeetSethi #AaryamannSethi #YogitaBihani #AaryamannYogitaMoveIn #ArchanaSonNewHouse #BollywoodCelebrityHome #SubahSamachar