क्या अर्चना ही सारांश की सपना? पिता बोले- बेटे ने बताई थी प्रेम संबंध की बात, अब उसे जीआरपी वाले उठाकर ले गए

Archana Tiwari Found : अर्चना तिवारी की गुमशुदगी का मामला मध्य प्रदेश में सुर्खियों में छाया रहा। वहीं, अर्चना की सकुशल बरामदगी के बाद जीआरपी की टीम पूछताछ कर रही है। साथ ही इस केस में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। कटनी से होते हुए अर्चना के तार शुजालपुल के सारांश नाम के युवक से भी जुड़े हैं। सारांश का नाम सामने आने के बाद अर्चना की कहानी के नए अध्याय का पता चला है। अब सवाल ये उठ रहा है कि क्याअर्चना ही सारांश की सपना है खैर जांच के बाद पूरा सच सबके सामने होगा। सारांश को जीआरपी भोपाल ने उठाया- पिता सारांश केपिता बोले पहली बार सुना अर्चना नाम शुजालपुर निवासी युवक सारांश को जीआरपी भोपाल ने उठाया है। उसके पिता जोगचंद्र ने बताया कि उनका बेटा इंदौर में रहता है। वह 17 अगस्त को इंदौर से शुजालपुर आया था। सारांश ने तीन महीने पहले सपना नाम की एक वकील से प्रेम संबंध की बात बताई थी। उन्होंने बेटे को समझाया था कि कोई गलत काम न करे। उन्होंने अर्चना नाम पहली बार सुना है। उसकी मां का कहना है कि उनका बेटा निर्दोष है। सारांश के परिवार का दावा है कि वह 8 से 10 अगस्त तक चेन्नई में था। इधर, शुजालपुर मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है जिले के शुजालपुर से अर्चना तिवारी गुमशुदगीमामले के तार जुड़े हैं। भोपाल जीआरपी पुलिस ने शुजालपुर निवासी एक युवक को हिरासत में लिया है और भोपाल ले जाकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार, मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है और गुमशुदगी की कहानी युवती अर्चना तिवारी ने ही रची थी। हालांकि, शुजालपुर निवासी युवक के घर वालों का कहना है कि उनके बेटे की कोई गलती नहीं है। गौरतलब है कि भोपाल में नर्मदा एक्सप्रेस से सात अगस्त को रहस्यमय तरीके से लापता अधिवक्ता अर्चना तिवारी को 13 दिन बाद उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले मंस पलियाकलां स्थित नेपाल बार्डर के पास बरामद कर लिया गया। ये भी पढ़ें-Archana Tiwari: अर्चना मिली, पर सवालों के जवाब बाकी, 13 दिन क्या-क्या हुआ, कैसे उस तक पहुंची GRP जानें सब कुछ माता-पिता ने इस पूरे मामले से खुद को अनजान बता रहे इससे पहले मंगलवार सुबह उनके मुंहबोले भाई ने परिवार के सदस्यों को अर्चना से फोन पर बात होने की जानकारी दी तो उसके साथ होई अनहोनी की आशंका दूर होने से सबने राहत की सांस ली। वहीं, अब अर्चना तिवारी के अचानक लापता होने के मामले के तार शुजालपुर से जुड़ते नजर आ रहे है। भोपाल जीआरपी की टीम शुजालपुर पहुंची,जहां से ब्रज नगर कॉलोनी निवासी सारांश को पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गई है,हालांकि माता-पिता ने इस पूरे मामले से खुद को अनजान बताया। ये भी पढ़ें-Archana Tiwari: अर्चना को किसी से प्यार; घरवाले बना रहे थे शादी का दबाव, पुलिस से छिपाया ये सच; खुले बड़े राज

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 13:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




क्या अर्चना ही सारांश की सपना? पिता बोले- बेटे ने बताई थी प्रेम संबंध की बात, अब उसे जीआरपी वाले उठाकर ले गए #CityStates #Katni #Bhopal #MadhyaPradesh #ArchanaTiwariMissingCase #ArchanaTiwariFound #Saransh #ArchanaTiwariLoveStory #SubahSamachar