Archana Tiwari Missing: नर्मदा ब्रिज पर थी अर्चना की अंतिम मोबाइल लोकेशन, नदी में तलाश करने उतरी टीमें

इंदौर में सिविल जज की तैयारी कर रही 27 वर्षीय युवती बीते तीन दिन से लापता है। युवती के मोबाइल की अंतिम लोकेशन नर्मदापुरम जिले के नर्मदा ब्रिज पर मिली है। संदेह के आधार पर होमगार्ड जवान और एसडीआरएफ की टीम नर्मदा नदी में सर्चिंग कर रही हैं। होमगार्ड के प्लाटून कमांडर शिवराज चौधरी ने बताया कि युवती कटनी के मंगल नगर की रहने वाली है। युवती नर्मदा रेलवे ब्रिज से मिसिंग है। संदेह के आधार पर नर्मदा नदी में सर्चिंग की जा रही है। युवती सात तारीख से लापता है। वो इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी। युवती नर्मदा एक्सप्रेस से जबलपुर जा रही थी। बुधनी से नर्मदा ब्रिज के बीच उतरी थी उन्होंने बताया युवती के दोस्तों के मुताबिक बुधनी से नर्मदा ब्रिज के बीच युवती ट्रेन से किसी काम से उतरी थी। तभी से मिसिंग है। युवती के पिता बाबू प्रकाश तिवारी ने आसपास के थानों में इसकी सूचना दे दी है। अगस्त को इंदौर से युवती कटनी जा रही थी। युवती रक्षाबंधन मानने के लिए इंदौर रेलवे स्टेशन से कटनी के लिए नर्मदा एक्सप्रेस से निकली थी, जोकि नर्मदापुरम के नर्मदा ब्रिज के पास से मिसिंग बताई जा रही है। युवती के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट जीआरपी थाने कटनी में दर्ज कराई है। वहीं मोबाइल की अंतिम लोकेशन के संदेश के आधार पर नर्मदापुरम के नर्मदा ब्रिज पर एसडीआरएफ की टीम ने संदेह के आधार पर सर्चिंग अभियान चलाया। तीन घंटे तक चले सर्चिंग अभियान के दौरान युवती की कोई जानकारी नहीं लग पाई। ये भी पढ़ें- इंदौर से ट्रेन में चढ़ी, भोपाल में आखिरी लोकेशन, उमरिया में मिला बैग; कहां गई अर्चना उमरिया में मिला था बैग परिजनों के मुताबिक युवती हाई कोर्ट में वकील थी और इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी। युवती का बैग उमरिया में मिलना बताया जा रहा है। इस सबंध में शिवराज चौधरी (प्लाटून कमांडर होमगार्ड) ने बताया कि अर्चना तिवारी के पिता ने कार्यालय में सूचना दी थी कि उनकी पुत्री नर्मदापुरम से लापता हुई है, क्योंकि उसका मोबाइल नर्मदापुरम से बंद आ था है। सूचना मिलने के बाद अर्चना की तलाश नर्मदा नदी में शुरू की टीम द्वारा अर्चना की तलाश नर्मदा में की का रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। अर्चना तिवारी कटनी की रहने वाली है और सिविल जज की तैयारी कर रही है। टीम द्वारा नर्मदा नदी में सर्चिंग की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 15:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Archana Tiwari Missing: नर्मदा ब्रिज पर थी अर्चना की अंतिम मोबाइल लोकेशन, नदी में तलाश करने उतरी टीमें #CityStates #Narmadapuram #Indore #Katni #MadhyaPradesh #IndoreArchanaTiwari #CivilJudgePreparation #NarmadaBridge #MissingGirl #Umaria #NarmadaExpress #SdrfSearchOperation #SubahSamachar