Kullu News: अरछंडी हाई स्कूल में रही वार्षिक समारोह की धूम
मेधावियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानितसंवाद न्यूज एजेंसी नग्गर (कुल्लू)। ऊझी घाटी के हाई स्कूल अरंछडी में शुक्रवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। इसमें प्राइमरी स्कूल अरछंडी के बच्चों ने भी सहभागिता दर्ज करवाई। समारोह में स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य देवा ठाकुर ने समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि प्रवक्ता शांति देवी विशिष्ट अतिथि रहे। स्कूल के मुख्याध्यापक राजेंद्र ठाकुर ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। पूर्व छात्र संगठन के अध्यक्ष मनोहर लाल ठाकुर ने कहा कि हाई स्कूल अरछंडी वर्ष 1955 में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के रूप में अस्तित्व में आया। समय के साथ, स्थानीय जनमानस की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए, इसे वर्ष 1990 में माध्यमिक विद्यालय में परिवर्तित किया गया। सरकार ने वर्ष 2016 में इसे उच्च विद्यालय का दर्जा प्रदान किया गया। यह हमारे क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि थी। इससे पहले छठी कक्षा में कृतिका ठाकुर, सुनीता कुमारी, भावना, सातवीं से अर्पिता ठाकुर, डिंपल, शगुन, आठवीं से लक्षिता, लावनीय, रितेश कुमार, नौवीं से श्रेया ठाकुर, दीवान, दिया ठाकुर, दसवीं से निखिल नेगी, पवन और गौतम को पुरस्कृत किया गया। वहीं सर्वोत्तम हाजिरी के लिए कृतिका ठाकुर, अर्पिता, मेहलु, डिंपल और दिया ठाकुर, खेलकूद के लिए लक्षिता, गायत्री, मेहुल, नीरजा, ऋषित आदि सम्मानित हुए। इस दौरान सीएचटी सुंदर लाल, एसएमसी अध्यक्ष लाल चंद, लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 17:18 IST
Kullu News: अरछंडी हाई स्कूल में रही वार्षिक समारोह की धूम #ArchandiHighSchoolCelebratedItsAnnualFunctionWithGreatFanfare. #SubahSamachar
