FIDE World Cup: क्वार्टर फाइनल के पहले मैच में एरिगेसी ने खेला ड्रॉ, सेमीफाइनल के करीब पहुंचे याकूबोएव

भारत के शीर्ष वरीयता प्राप्त शतरंज खिलाड़ी अर्जुन एरिगेसी ने फिडे विश्व कप के क्वार्टर फाइनल के अपने पहले मैच में चीन के वेइ यि से ड्रॉ खेला। एरिगेसी अगले साल कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। अर्जुन ने शुरुआत अच्छी की और लय बनाए रखी। दोनों खिलाड़ियों ने 31 चालों के बाद ड्रॉ पर सहमति जताई। उजबेकिस्तान के जावोखिर सिंदारोव ने मैक्सिको के जोस एडुआर्डो मार्तिनेज से ड्रॉ खेला। वहीं, अमेरिका के सैमुअल शैंकलैंड और रूस के आंद्रेइ एसिपेंको का मुकाबला भी ड्रॉ रहा। इसके अलावा जर्मनी के अलेक्जेंडर डोंचेंको के लिए मुश्किलें खड़ी होती दिख रही है क्योंकि नोदिरबेक याकूबोएव ने सफेद मोहरों से पहला मुकाबला जीता। अगर वह दूसरा मुकाबला ड्रॉ कराते हैं तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 17:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




FIDE World Cup: क्वार्टर फाइनल के पहले मैच में एरिगेसी ने खेला ड्रॉ, सेमीफाइनल के करीब पहुंचे याकूबोएव #Sports #National #ArjunErigaisi #WeiYi #FideChessWorldCup #SubahSamachar