Sambhal News: कबड्डी प्रतियोगिता में अर्जुन की टीम नंबर वन

चंदौसी(संभल)। कस्बा नरौली के भाटिया वाले ग्राउंड पर रविवार को राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वावधान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कुंवर शोभित राजा और अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष अशोक गौतम ने की। कबड्डी प्रतियोगिता में अर्जुन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 46 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि, सचिन सैनी की टीम ने 22 अंक हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथियों ने विजेता और उपविजेता दोनों टीमों के कप्तानों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही, सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया। मंच का संचालन जिला महामंत्री दीपक कश्यप ने किया। इस अवसर पर जिला मंत्री कमल सैनी, नितिन राघव, अजय दिवाकर, विक्की कश्यप, मोहन कश्यप, बंटी सैनी, टीटू सैनी आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 01:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sambhal News: कबड्डी प्रतियोगिता में अर्जुन की टीम नंबर वन #Arjun'sTeamIsNumberOneInTheKabaddiCompetition #SubahSamachar