Solan News: अर्की का गाहर डुडाना संपर्क मार्ग हुआ बहाल
दो पंचायतों के लोगों को मिलेगी सड़क सुविधासंवाद न्यूज एजेंसीअर्की (सोलन)। अर्की शालाघाट मार्ग से गाहर वाया घोडनो, चम्यावल डूडाना संपर्क मार्ग बहाल हो गया है। इससे अब दो पंचायतों के लोगों को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। ग्राम पंचायत चम्यावल के पूर्व प्रधान परमिंदर ठाकुर ने बताया कि करीब 7 वर्ष पूर्व उक्त संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। इस सड़क का निर्माण विधायक निधि समेत बीडीसी, जिला परिषद व ग्राम पंचायत के विभिन्न मदों से हुआ था। लाखों रुपये की लागत से बने इस संपर्क मार्ग से दो पंचायत के दर्जनों लोगों को फायदा हो रहा था। पूर्व प्रधान ने बताया कि कुछ लोगों ने सड़क मार्ग के जीरो प्वाइंट पर आपत्ति जाहिर की गई थी। इसके बाद न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद मामला ग्रामवासियों के पक्ष में आया और सोमवार को स्थानीय प्रशासन ने इस संपर्क मार्ग खोलने का कार्य शुरू किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 17:40 IST
Solan News: अर्की का गाहर डुडाना संपर्क मार्ग हुआ बहाल #Arki'sGaharDudanaConnectingRoadRestored #SubahSamachar