Pauri News: अरमान व पारस ने सुनाई सबसे अच्छी कहानी व कविता

पौड़ी। विकास खंड पोखड़ा में आयोजित ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव में युवा सांस्कृतिक दलों ने लोकगीत व लोकनृत्यों की सतरंगी छटा प्रस्तुत की। प्रतियोगिताओं के तहत आयोजित सामूहिक लोक गीत में राइंका पोखड़ा ने प्रथम, महिला मंगल दल सिलेत द्वितीय व महिला मंगल दल बीणागाड तृतीय रहा। सामूहिक लोकनृत्य में राउमावि चौबट्टाखाल ने पहला, महिला मंगल दल सिलेत ने दूसरा व महिला मंगल दल बीणागाड ने तीसरा स्थान पाया। भाषण में अरमान नेगी प्रथम, करिश्मा द्वितीय व रौनक तृतीय रहे। कहानी लेखन में पारस रावत ने पहला, अमित कंडारी ने दूसरा व राहुल व अतुल ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान पाया। कविता लेखन में अरमान नेगी प्रथम, विष्णुदत्त भदोला द्वितीय व अनुष्का रावत तृतीय रही। चित्रकला में आकांशी ने पहला, नितिन ने दूसरा व महक नेगी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ब्लॉक सभागार में आयोजित युवा महोत्सव का उद्घाटन प्रमुख संजय गुसाईं, ज्येष्ठ प्रमुख प्रदीप रावत व कनिष्ठ प्रमुख संजय जोशी ने किया। इस मौके पर बीडीओ सूर्यप्रकाश शाह, विनाेद रेवाड़ी, मनोज जोशी आदि शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 17:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pauri News: अरमान व पारस ने सुनाई सबसे अच्छी कहानी व कविता #ArmaanAndParasNarratedTheBestStoryAndPoem #SubahSamachar