Udaipur: अपार्टमेंट के दो सूने फ्लैटों से लाखों का सामान ले उड़े हथियारबंद चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में मंगलम रेजिडेंसी आर्चिड अपार्टमेंट में चार हथियारबंद चोरों ने दो सूने फ्लैटों को निशाना बना लाखों रुपए के सोने-चांदी और नकदी की चोरी कर ली। पूरी वारदात 18 अगस्त की रात करीब 2 बजे की है, जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गईं। जानकारी के अनुसार चोर दीवार फांदकर परिसर में दाखिल हुए और औजारों के साथ सीधे तीसरी और सातवीं मंजिल पर पहुंचे। उन्होंने ताले तोड़कर लगभग एक घंटे तक दोनों फ्लैटों का सामान खंगाला और जेवरात व नकदी समेटकर फरार हो गए। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चारों चोर मुंह ढंके हुए थे और पूरी तैयारी के साथ आए थे। ये भी पढ़ें:Udaipur:गलत निकली एक ही मकान में 700 मतदाता होने की शिकायत, वैध पता नहीं होने से नोशनल नंबर से डाले थे नाम चोरी की यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। लोग अब सुरक्षित समझकर बहुमंजिला फ्लैटों में रहना पसंद कर रहे हैं, लेकिन यहां भी चोरी की घटनाएं होने लगी हैं। खास बात यह है कि चोरों को पहले से जानकारी थी कि कौन से फ्लैट खाली हैं, जिससे आशंका है कि उन्हें अंदरूनी सूचना मिली थी। वारदात के बाद अपार्टमेंट में निवासियों में दहशत का माहौल है। एक फ्लैट मालिक ने सुखेर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है और पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंप दिए हैं। पुलिस अब इन फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान और लोकेशन तलाशने में जुटी है। पुलिस ने कहा कि बहुमंजिला इमारतों में सुरक्षा इंतजामों की कमी के कारण चोर आसानी से सेंधमारी कर सकते हैं। जल्द ही आरोपियों का सुराग लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 09:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Udaipur: अपार्टमेंट के दो सूने फ्लैटों से लाखों का सामान ले उड़े हथियारबंद चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात #CityStates #Crime #Rajasthan #Udaipur #UdaipurNews #SukherManglamResidency #Multi-storeyApartmentTheft #ArmedThieves #FlatRobbery #GoldSilverTheft #CashStolen #CctvFootage #SecurityLapse #PoliceInvestigation #SubahSamachar