Armed Forces Veterans Day: तीनों सेना प्रमुखों के साथ राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे CDS, पुष्पमालाएं अर्पित की
सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस के मौके पर सीडीएस जनरल अनिल चौहान शनिवार सुबह ही दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे। यहां उनके साथ तीनों सेना प्रमुखों- थलसेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने पुष्पमालाएं अर्पित कर देश के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों का नमन किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 08:37 IST
Armed Forces Veterans Day: तीनों सेना प्रमुखों के साथ राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे CDS, पुष्पमालाएं अर्पित की #IndiaNews #National #ArmedForcesVeteransDay #Cds #ChiefOfDefenceStaff #Services #CdsGenAnilChauhan #ArmyChiefGeneralManojPande #AirChiefMarshalVrChaudhari #NavyChiefAdmiralRHariKumar #Wreaths #NationalWarMemorial #SubahSamachar