Delhi News: हथियारबंद बदमाशों ने मौसेरे भाइयों को चाकू मारा, एक की मौत, दूसरा गंभीर

-दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर स्थित खिड़की एक्सटेंशन की वारदात, रास्ते में डिलीवरी ब्वाॅय से लूट ली स्कूटी, सीसीटीवी में वारदात कैद-गुस्साए परिजनों ने खिड़ी एक्सटेंशन चौक पर शव रखकर जाम लगाया, परिजन आरोपियों को पकड़ने की कर रहे थे मांगअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर स्थित खिड़की एक्सटेंशन में शुक्रवार आधी रात को हथियारबंद बदमाशों ने दो मौसेरे भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया। घायल दोनों भाई काफी देर तक खून से लथपथ सड़क पर पड़े रहे। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पीसीआर ने दोनों भाइयों को पास के मदन मोहन मालवीय अस्पताल पहुंचाया। जहां विवेक (19) को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि अमन (21) की गंभीर हालत को देखते हुए एम्स ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वारदात के बाद भागते समय बदमाशों ने डिलीवरी ब्वॉय से स्कूटी लूट ली। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामले में हत्या और हत्या के प्रयास के लिए और डिलीवरी ब्वॉय से स्कूटी लूटने के आरोप में रिपाेर्ट दर्ज की है। उधर विवेक की मौत से नाराज परिजनों ने शनिवार शाम को उसका शव खिड़की एक्सटेंशन चौक पर रखकर जाम लगा दिया। वह आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।पुलिस ने समझाकर परिजनों को हटाया। कई टीम आरोपियों की तलाश कर रही है। ड्यूटी से लौट रहे थे दोनों भाईदक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि मूलरूप से यूपी के आगरा निवासी विवेक परिवार के साथ खिड़की एक्सटेंशन में रहता था। इसके परिवार में माता-पिता, भाई व बहन हैं। विवेक सेलेक्ट सिटी मॉल के पोट-पोट रेस्टोरेंट में काम करता था। वहीं अमन परिवार के साथ गुप्ता कालोनी, खिड़की एक्सटेंशन में रहता है। इसके परिवार में मां, भाई व बहन हैं। अमन भी सेलेक्ट सिटी मॉल में टेबल स्पून रेस्टोरेंट में काम करता है। विवेक और अमन दोनों मौसेरे भाई थे। शुक्रवार देर रात को दोनों एक साथ काम से घर लौट रहे थे। डिलीवरी ब्वाॅय ने बताया कि आरोपियों के कपड़े खून से सने हुए थे। इनके हाथ में चाकू थे। पुलिस ने सीसीटीवी से पड़ताल की तो दोनों वारदात में यह चारों ही लड़के कैद मिले। जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि दोनों भाइयों पर आपसी रंजिश या किन वजहों से हमला हुआ, इसकी पड़ताल की जा रही है। लूटपाट के लिए इनको नहीं मारा गया है।----

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 21:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: हथियारबंद बदमाशों ने मौसेरे भाइयों को चाकू मारा, एक की मौत, दूसरा गंभीर #ArmedMiscreantsStabbedTwoCousins #OneDead #OtherSeriouslyInjured #SubahSamachar