Arms Smuggling : नाभा जेल से चल रहा था हथियार तस्करी का गिरोह, धंधे में शामिल दिल्ली के तीन गिरफ्तार
सुरक्षा एजेंसियों के लिए ये चिंता की बात है कि देश में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाला गिरोह पंजाब के पटियाला की नाभा जेल से संचालित हो रहा था।दिल्ली पुलिस ने जब तीन अवैध हथियार तस्करों अनिकेत उर्फ गोलू, सौरव उर्फ सोनू व आनंद कुमार उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया, तब पता लगा कि गिरोह नाभा जेल से चल रहा है। तीनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं। दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर सरगना सोनू का मोबाइल भी नाभा जेल से जब्त कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पांच अवैध पिस्तौल बरामद की गई हैं। स्पेशल सेल की टीवाईआर यूनिट के पुलिस उपायुक्त अमित कौशिक के अनुसार, टीवाईआर यूनिट हथियार तस्करी के मामलों में शामिल बदमाशों पर नजर रखे हुए थी। इंस्पेक्टर राहुल कुमार और विनीत कुमार तेवतिया की टीम को अंकित उर्फ गोलू नामक एक हथियार तस्कर के बारे में 2 मार्च को इनपुट मिला कि वह दिल्ली और पंजाब के कई गैंगस्टरों के सीधे संपर्क में है और अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल है। ये भी पता लगा कि उसने इंदौर से अवैध हथियारों की एक खेप ली है और उसे सहयोगी को देने के लिए दिल्ली में रिंग रोड पर आएगा। पुलिस टीम ने यहां घेराबंदी कर सुलेमान नगर, किराड़ी, उत्तर पश्चिमी दिल्ली निवासी अनिकेत उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया। यह भी पढ़ें :Delhi:पुलिस ने किया पर्दाफाश, अवैध हथियार तस्करी गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार अनिकेत ने खुलासा किया कि वह एक साल से अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल है। वह झारखंड निवासी सोनू पासवान के संपर्क में आया। सोनू पासवान ने उन्हें बताया कि वह स्थानीय बदमाशों के लिए बिहार और मध्य प्रदेश से दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में अवैध हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी करता है। सोनू पासवान को पंजाब में लगभग 5 महीने पहले अवैध हथियारों और गोला-बारूद की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया था। वर्तमान में वह पंजाब के पटियाला की नाभा जेल में बंद है। इसके बाद अनिकेत उर्फ गोलू ने सोनू पासवान के कहने पर दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के स्थानीय बदमाशों को देने के लिए बिहार और मध्य प्रदेश से अवैध हथियार और गोला-बारूद की तस्करी शुरू कर दी। व्हाॅट्सएप के जरिये पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में आया: अनिकेत ने बताया कि 28 फरवरी को वह इंदौर गया, जहां से उसने 1 मार्च को 4 पिस्तौल लीं। वह व्हाॅट्सएप के जरिये पाकिस्तान में अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों के संपर्क में आया। आरोपी अनिकेत की निशानदेही पर गिरोह के अन्य बदमाशों सौरव उर्फ सोनू और आनंद उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया गया। दोनों ने ही पहले ही अनिकेत उर्फ गोलू को अवैध हथियार खरीदने के लिए पैसे ट्रांसफर कर दिए थे। सोनू कुमार पासवान उर्फ लालू के कब्जे से हथियार तस्करी में इस्तेमाल किया गया मोबाइल नाभा जेल अधिकारी ने 7 मार्च को बरामद कर लिया है। यह भी पढ़ें :पंजाब की जेलों में परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा:जेलों में AI सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी, लगाए जा रहे वी-कवच जैमर इंस्टाग्राम पर सोनू के संपर्क में आया था अनिकेत: अनिकेत उर्फ गोलू ने पढ़ाई छोड़ने के बाद बाइक रिपेयरिंग का काम सीखा। इस बीच वह इंस्टाग्राम पर झारखंड निवासी सोनू कुमार पासवान के संपर्क में आया। इसके बाद दोनों नेे इंस्टाग्राम और व्हाॅट्सएप पर मैसेज के जरिये चैटिंग शुरू कर दी। अनिकेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सोनू पासवान की इंस्टाग्राम पोस्ट से प्रभावित हुआ। सोनू पासवान ने अनिकेत को यह भी बताया कि वह अत्याधुनिक अवैध हथियारों की आपूर्ति करता है। इससे प्रभावित होकर अनिकेत उर्फ गोलू सोनू पासवान गिरोह में शामिल होने के लिए सहमत हो गया और सोनू के कहने पर अवैध हथियारों की आपूर्ति करने लगा। नवीन खाती गिरोह के बदमाश से हो गया था झगड़ा दिल्ली के रावता गांव निवासी सौरव उर्फ सोनू ने पढ़ाई के दौरान ही उसने अपने गांव रावता में एक अकादमी से कबड्डी सीखना शुरू कर दिया। 2022 में उसका नवीन खाती गिरोह के एक बदमाश से झगड़ा हो गया। उसके खिलाफ थाना जाफरपुर कलां में आपराधिक मामला भी दर्ज किया गया था। 2023 में उसने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की और कबड्डी खेलना शुरू कर दिया। इसी बीच वह अवैध हथियारों का कारोबार करने वाले सोनू पासवान के संपर्क में आया। बाद में उसने अनिकेत उर्फ गोलू के जरिये सोनू पासवान से दो बार अवैध पिस्तौल हासिल की और पेटीएम के जरिये सप्लायर को पैसे ट्रांसफर किए। पढ़ाई के दौरान बदमाशों के संपर्क में आया आनंद बदरपुर, दिल्ली निवासी आनंद उर्फ मोनू पढ़ाई के दौरान ही स्थानीय बदमाशों के संपर्क में आया। 2021-22 में वह लड़की के अपहरण के मामले में एक साल के लिए पंजाब जेल में बंद था। जेल से छूटने के बाद वह सोनू पासवान के संपर्क में आया, जो इंस्टाग्राम के जरिए अवैध हथियारों का कारोबार करता था। बाद में उसने अनिकेत के जरिये सोनू पासवान से अवैध पिस्तौलें हासिल कीं और पेटीएम के जरिए सप्लायर को पैसे ट्रांसफर किए। करोलबाग व बलजीत नगर से 51 सट्टेबाज दबोचे नई दिल्ली। करोल बाग और बलजीत नगर में छापे मारकर पुलिस ने 51 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 1.35 लाख रुपये व 18 मोबाइल बरामद किए गए हैं। मध्य जिला पुलिस उपायुक्त एम. हर्षवर्धन ने बताया कि 10 मार्च को स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली थी कि बलजीत नगर में सट्टा लगाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने एक मकान में छापा मारकर 22 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 65 हजार रुपये व 18 मोबाइल बरामद किए गए। पुलिस ने इस संबंध में आनंद पर्वत थाने में मामला दर्ज कराया है। वहीं, 11 मार्च को एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड को सूचना मिली कि नेहरू नगर, करोल बाग में सट्टा लगाया जा रहा है। टीम ने यहां छापा मारकर 29 लोगों को दबोचा। आरोपियों के पास से 71940 रुपये बरामद हुए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 16, 2025, 03:57 IST
Arms Smuggling : नाभा जेल से चल रहा था हथियार तस्करी का गिरोह, धंधे में शामिल दिल्ली के तीन गिरफ्तार #CityStates #DelhiNcr #Delhi #ArmsSmuggling #NabhaJail #SubahSamachar