हथियारों की तस्करी: ग्राहक बनकर पुलिस ने दबोचे गैंग के सदस्य, मुंगेर की पिस्टल की सबसे ज्यादा सप्लाई
आगरा में तस्करी कर हथियारों की बिक्री करने वाला गिरोह सक्रिय है। इसमें आगरा के साथ ही अलीगढ़ और फिरोजाबाद के तस्कर भी शामिल हैं। पुलिस ने ग्राहक बनकर गैंग के सदस्यों को पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है। सामने आया कि युवकों का गैंग पिस्टल और तमंचे बेचता है। एक कोल्ड स्टोरेज मालिक ने भी पिस्टल खरीदी थी। वह भी पुलिस के रडार पर है। मुंगेर (बिहार) से पिस्टल और तमंचे लाकर बेचने वाले गिरोह पूर्व में पुलिस पकड़ चुकी है। अब फिर से तस्करों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तस्कर हथियार लेकर आते हैं। 10 से 30 हजार तक में बेच देते हैं। उनके पास कारतूस नहीं होते हैं। मामले में एसीपी सदर विनायक भोसले के नेतृत्व में एक टीम लगी है। गिरोह के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। कितने लोग हथियार लेकर आ रहे हैं। कितने और काैन लोग अवैध हथियार खरीद रहे हैं। ये भी पढ़ें -Sanjali Murder Case:पेट्रोल डालकर जिस संजलि को जला दिया था जिंदापरिवार की आज ये हालत, संजो रखी हैं यादें पुलिस ने उठाए कई युवक, पूछताछ पुलिस को पता चला कि फिरोजाबाद और आगरा के युवक हथियारों की तस्करी कर रहे हैं। यह रंगबाज और बदमाश खरीद रहे हैं। आगरा के साथ ही फिरोजाबाद में दबिश देकर कुछ युवक पकड़े गए हैं। एक टीम शहर से बाहर गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 20, 2025, 09:25 IST
हथियारों की तस्करी: ग्राहक बनकर पुलिस ने दबोचे गैंग के सदस्य, मुंगेर की पिस्टल की सबसे ज्यादा सप्लाई #CityStates #Agra #ArmsSmuggling #Munger #MungerPistols #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #SubahSamachar