MP News: पचमढ़ी सैन्य शिक्षा केंद्र में ट्रेनी कैप्टन की मौत, कमरे में फांसी पर लटका मिला शव
नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में स्थित आर्मी एजुकेशन सेंटर (AEC) में 29 वर्षिय ट्रेनी कैप्टन सरताज सिंह कालरा ने सोमवार-मंगलवार की रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह इस बात का पता प्रबंधन को लगा जिसके बाद अधिकारीगण कमरे में पहुंचे, जिसके बाद आर्मी एजुकेशन सेंटर प्रबंधन द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पचमढ़ी अस्पताल भेजा। पचमढ़ी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। सरताज सिंह कालरा उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले थे। मामले की जानकारी कानपुर में उनके परिजनों को दी गई है। इस मामले में जब नर्मदापुरम एसपी डॉ गुरुकरण सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आर्मी एजुकेशन सेंटर प्रबंधन द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है। हालांकि अभी तक कोई सुसाइड नोट या अन्य जानकारी नहीं मिली है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे वो बताए जाएंगे। पिछले डेढ़ साल से ट्रेनिंग ले रहे थे कैप्टन सरताज सिंह कालरा भारतीय सेना का सैन्य शिक्षा केंद्र पचमढ़ी में स्थित है, जहां पर भारतीय सेना से जवान और अन्य रैंक के जवान यहां आकर विभिन्न भाषाओं, म्यूजिक और मैप रीडिंग की ट्रेनिंग लेते हैं। इसके बाद उनका इंटरनल प्रमोशन होता है इसलिए देशभर से सेना से जुड़े जवान यहां पर आकर ट्रेनिंग लेते हैं। सरताज सिंह कालरा पिछले डेढ़ साल से यहां म्यूजिक से संबंधित ट्रेनिंग ले रहे थे। ऐसा बताया जा रहा है कि वह अवसाद से ग्रस्त थे। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले में जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 18:57 IST
MP News: पचमढ़ी सैन्य शिक्षा केंद्र में ट्रेनी कैप्टन की मौत, कमरे में फांसी पर लटका मिला शव #CityStates #MadhyaPradesh #MpNews #MpNewsInHindi #NarmadapuramLatestNews #SubahSamachar