LAC Dispute: सेना प्रमुख ने किया पूर्वी कमान मुख्यालय का दौरा, एलएसी पर सैन्य तैयारियों का लिया जायजा
थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने शनिवार को पूर्वी कमान के कोलकाता मुख्यालय का दौरा किया और अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत की सैन्य तैयारियों की समीक्षा की।अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में एलएसी के पास भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प के करीब डेढ़ महीने बाद जनरल पांडे ने यह महत्वपूर्ण दौरा किया। अधिकारियों ने कहा कि पूर्वी कमान के कोलकाता मुख्यालय के वरिष्ठ कमांडरों ने सेना प्रमुख को सैनिकों की तैनाती सहित विभिन्न परिचालन मामलों के बारे में जानकारी दी। पूर्वी कमान अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम सेक्टर में एलएसी की निगरानी करती है। सेना ने कहा कि जनरल पांडे ने पेशेवर तरीके का पालन करने और कर्तव्य के प्रति समर्पण के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए सैन्य अधिकारियों और सैनिकों की सराहना की। सेना ने एक ट्वीट में कहा कि जनरल मनोज पांडे ने पूर्वी कमान मुख्यालय कोलकाता का दौरा किया और उन्हें परिचालन संबंधी तैयारियों और मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी गई। सेना प्रमुख ने सैन्य अधिकारियों और सैनिकों के साथ बातचीत की और उच्च स्तर के प्रोफेशनलिज्म और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए उनकी सराहना की। फरवरी मेंपूर्वोत्तर क्षेत्र में होगा वायुसेना का मेगा हवाई अभ्यास वहीं, अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पर चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारतीय वायुसेना अगले महीने की शुरुआत में पूर्वोत्तर क्षेत्र में अपनी लड़ाकू तैयारियों को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा हवाई अभ्यास करेगी। पूर्वी वायु कमान यह अभ्यास करेगी। सूत्रों ने शनिवार को बताया कि 'पूर्वी आकाश' अभ्यास में राफेल और एसयू-30एमकेआई विमान सहित वायुसेना के अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमानों को शामिल हो सकते हैं। भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी ने कहा कि पूर्वी वायु कमान फरवरी के पहले सप्ताह के दौरान अपने वार्षिक कमान-स्तरीय अभ्यास का आयोजन करेगी। यह अभ्यास कोविड महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद आयोजित किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि अभ्यास में कमान के लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर और सैन्य वाहन को सक्रिय करने के उद्देश्य से शामिल किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 22:29 IST
LAC Dispute: सेना प्रमुख ने किया पूर्वी कमान मुख्यालय का दौरा, एलएसी पर सैन्य तैयारियों का लिया जायजा #IndiaNews #National #NationalNews #ArmyChief #SubahSamachar