Jammu News: जम्मू, सांबा, कठुआ के पहाड़ी इलाकों में बढ़ेगी सेना की तैनाती
आतंक के खिलाफ मजबूत होगी सुरक्षा ग्रिड, लद्दाख से सेना को वापस इन क्षेत्रों में रखने की योजना अमर उजाला ब्यूरोजम्मू। जम्मू संभाग में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सुरक्षा ग्रिड और मजबूत किया जाएगा। जम्मू, सांबा, कठुआ और उधमपुर जिले के दूरदराज व पहाड़ी इलाकों में सेना की तैनाती बढ़ाई जाएगी। इससे आतंकवादियों के संभावित रुट्स, घने जंगल पर कड़ी निगरानी में मदद मिलेगी। इन दुर्गम इलाकों में सेना व पुलिस की मौजूदगी से आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन को गति मिलेगी। जम्मू संभाग में कठुआ, उधमपुर, रियासी, सांबा, जम्मू जिले को एक समय आतंक मुक्त बताया जाता था। यहां आतंकी घटनाएं न के बराबर थीं। बीते साल से इन जिलों में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं। सुरक्षा एजेंसियों का भी मानना है कि इन जिलों में आतंकियों के दल घुसपैठ के पुराने रूट का इस्तेमाल कर पहुंच रहे हैं। इन जिलों के जंगल और नदी-नालों का इस्तेमाल आतंकी नब्बे के दशक में करते रहे हैं। लंबे समय तक इन रुट्स से घुसपैठ नहीं हुई थी। लेकिन, बीते कुछ साल में घुसपैठ के लिहाज से अति संवेदनशील रूट एक बार फिर सक्रिय हो चुके हैं। इन इलाकों में पहले सेना की तैनाती थी। लद्दाख में चीन की घुसपैठ के बाद जम्मू संभाग से बड़ी संख्या में सेना को वहां भेजा गया था। इससे इन अति संवेदनशील रुट्स पर सक्रियता कम हुई। इसका पाकिस्तान ने फायदा उठाया और जम्मू संभाग में आतंकियों की घुसपैठ करवाने में कामयाब रहा। आतंकी इन रुट्स से घुसपैठ के बाद कई-कई दिन तक जंगल में रहते हुए सुरक्षाबलों पर हमले किए। बढ़ती आतंकी घटनाओं को देखते हुए इन इलाकों में सुरक्षा ग्रिड को मजबूत किया जा रहा है। यहां सेना की मौजूदगी को फिर से बढ़ाया जा रहा है। सेना से जुड़े सूत्रों ने कहा कि लद्दाख भेजी गई सेना को फिर से इन इलाकों में तैनात किया जाएगा, ताकि सुरक्षा ग्रिड मजबूत हो। सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर विजय सागक का कहना है कि इन इलाकों में आतंक को जड़ से खत्म करने के लिए सेना की मौजूदगी जरूरी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 02:53 IST
Jammu News: जम्मू, सांबा, कठुआ के पहाड़ी इलाकों में बढ़ेगी सेना की तैनाती #ArmyDeploymentWillIncreaseInTheHillyAreasOfJammu #Samba #Kathua #SubahSamachar