तस्वीरों में देखें सेना की ताकत: LMG बरसाती है एक मिनट में 700 गोलियां, 'शूट टू किल' से होता है आतंक का खात्मा

सेना की गरुड़ डिवीजन की ओर से मंगलवार को बरेली कॉलेज के हॉकी ग्राउंड में आधुनिक हथियारों और उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई। बूंदाबांदी के बीच प्रदर्शनी में पहुंचे युवाओं और छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह दिखा। 21वीं वाहिनी एनसीसी के कैडेट्स ने ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राम प्रताप सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। प्रदर्शनी में सेना की ओर से नई पीढ़ी के कई आधुनिक हथियारों को शामिल किया गया। प्रदर्शनी में नेगेव लाइट मशीनगन, द्रगुनव स्नाइपर राइफल, सिग 716 असाल्ट रायफल, रॉकेट लांचर, एंटी टैंक मिसाइल, रडार सिस्टम, अंधेरे में देखने वाले उपकरण, बुलेट प्रूफ जैकेट, जम्मू-कश्मीर और सियाचिन जैसे युद्ध क्षेत्रों में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों समेत स्टेट ऑफ सर्विलांस और सेना के संचार उपकरणों को रखा गया। प्रदर्शनी के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने सेना की ताकत जानी। प्रदर्शनी में पहुंचे युवाओं और छात्र-छात्राओं को सैन्य अधिकारियों ने हथियारों के बारे में अहम जानकारियां दीं। बताया कि युद्ध के समय किस तरह से ये उपकरण सेना की ताकत बनते हैं। प्रदर्शनी में सेना के जवानों के बिना हथियार दुश्मन से मुकाबला, हॉर्स शो समेत कई हैरतगअंगेज कार्यक्रमों के जरिये लोगों में राष्ट्र भक्ति की भावना का संचार किया गया। भारतीय सेना के पराक्रम को देखकर लोगों को गर्व की अनुभूति हुई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 11:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




तस्वीरों में देखें सेना की ताकत: LMG बरसाती है एक मिनट में 700 गोलियां, 'शूट टू किल' से होता है आतंक का खात्मा #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #ArmyWeapons #LightMachineGun #SubahSamachar