आरटीई: 800 से अधिक बच्चों को अब तक नहीं मिला स्कूलों में दाखिला... सिस्टम से हारे अभिभावक, जा रहे दूसरे स्कूल
शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे आठ माह बीत जाने के बाद भी स्कूलों के चक्कर लगा रहे हैं। नए सत्र की प्रकिया की तैयारियां शुरू होने वाली हैं। अब भी करीब 800 बच्चों को दाखिला नहीं मिल पाया है। इसके साथ ही सिस्टम से हार कर कई पिता ने बच्चों का दूसरे स्कूल में दाखिला करा दिया है। उनका कहना है कि पिछले तीन महीने से कई बार स्कूल व बीएसए कार्यालय के चक्कर लगाए लेकिन कुछ नहीं हुआ। सेक्टर ओमिक्रॉन में रहने वाले श्याम राघव ने बताया कि उनके बेटे का नाम दूसरी लॉटरी में आया था। सारे कागजों का सत्यापन भी हो गया। उसके बाद भी बेटे का दाखिला नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि बेटे का साल बर्बाद हो रहा था। इस कारण उन्होंने निजी स्कूल में दाखिला करा दिया। उन्होंने बताया कि बच्चे का दाखिला नहीं होने की शिकायत वह मुख्यमंत्री से भी करेंगे। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाली रानी ने बताया कि वह स्कूल व विभाग के चक्कर काटकर थक चुकी हैं। बच्चे का दाखिला दूसरे स्कूल में कराना पड़ा। स्कूलों पर नहीं हुई कोई कार्रवाई बिसरख ब्लॉक निवासी राकेश ने बताया कि अधिकारी हर बार स्कूलों के साथ बैठक करते हैं लेकिन अब तक एक भी स्कूल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अधिकारियों के सामने स्कूल अभिभावकों से कहते हैं कि उनका दाखिला ले लिया जाएगा। बैठक से बाहर आने के बाद पहचानते तक नहीं है। सत्र 2024-25 में छात्रों आवंटित सीटें लॉटरी आवेदन आवंटित सीट पहली 5810 2563 दूसरी 3891 1561 तीसरी 1602 662 चौथी 506 275 डीएम बोलीं- दाखिला न लेने वाले की शिकायत मुझसे करें दाखिला नहीं लेने वाले स्कूलों के साथ बैठक की जा रही है। हर पात्र छात्र को दाखिला दिलाया जाएगा जिनके बच्चों को दाखिला अब तक नहीं मिला है। वे मुझसे शिकायत करें। तत्काल समाधान होगा। - मेधा रुपम, जिलाधिकारी दूरी अधिक होने के कारण दाखिला नहीं हुआ होगा। हर पात्र छात्र के लिए विभाग खुद स्कूलों को फोन कर रहा है। छोटे स्कूलों में कई अभिभावकों ने दाखिला नहीं लिया है। - राहुल पंवार,बेसिक शिक्षा अधिकारी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 09:47 IST
आरटीई: 800 से अधिक बच्चों को अब तक नहीं मिला स्कूलों में दाखिला... सिस्टम से हारे अभिभावक, जा रहे दूसरे स्कूल #CityStates #Noida #RteAdmission #Rte #SubahSamachar