Delhi: छठी मैया के गीतों से गूंजे नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन, घर लौटते यात्रियों के चेहरों पर झलकी खुशी

राजधानी दिल्ली के प्रमुख रेलवे स्टेशन नई दिल्ली और आनंद विहार इन दिनों छठ महापर्व की रौनक में डूबे हुए हैं। ट्रेनों की आवाजाही के बीच अब स्टेशन पर छठी मैयाके गीतों की गूंज सुनाई दे रही है। रेलवे की इस पहल ने न सिर्फ यात्रियों का मन मोह लिया है, बल्कि घर लौटने वाले लोगों के लिए यह पल भावनाओं से भरा अनुभव बन गया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जहां यात्रियों का तांता लगा हुआ है, वहीं छठ के लोकगीतों 'अंगना में जीजी संग मौसी और पहले-पहले छठ मैयाकइलीय व्रत तोहार,' ने माहौल को भक्तिमय बना दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 17:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: छठी मैया के गीतों से गूंजे नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन, घर लौटते यात्रियों के चेहरों पर झलकी खुशी #CityStates #Delhi #ChhathSong #SpecialTrain #SubahSamachar