Firozabad News: विद्युत चोरी में जुर्माना जमा न करने होगी गिरफ्तारी, विवेचना में आई तेजी

फिरोजाबाद। बिजली चोरी के मामलों में जुर्माना समय से जमा न करना उपभोक्ताओं को भारी पड़ेगा। विवेचना करने के बाद विद्युत थाना की पुलिस न्यायालय में चार्टशीट दाखिल करेगी। इसके बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई भी हो सकती है। बुधवार को यूपीएसआईडीसी फीडर के अंतर्गत आने वाले बड़े बकाएदारों के प्रतिष्ठानों और घरों पर विद्युत निगम की टीम और पुलिस विवेचना करने पहुंची। एसडीओ दुष्यंत कुमार के नेतृत्व में टीम वाटर पार्क पर पहुंची। एसडीओ ने बताया कि विद्युत वितरण उपखंड यूपीएसआईडीसी फिरोजाबाद के अंतर्गत पिछले दिनों की गई विद्युत चोरी की एफआईआर में विद्युत चोरी निरोधक थाने की टीम के साथ विवेचना करवाई जा रही है। इनमें जिन प्रकरणों का राजस्व निर्धारण रुपये एक लाख से ऊपर बना है उनकी प्राथमिकता पर कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद भी यदि उपभोक्ता यह जमा नहीं करता है तो न्यायालय से वारंट जारी करा कर शुरू करवा कर गिरफ्तारी कार्रवाई कराई जाए। विद्युत वितरण खंड के अंतर्गत लगभग ऐसे 100 प्रकरणों पर प्राथमिकता से कार्रवाई की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: विद्युत चोरी में जुर्माना जमा न करने होगी गिरफ्तारी, विवेचना में आई तेजी # #FirozabadNews #PowerCheaking #DepositingFine #SubahSamachar