Delhi News: जामिया में कला कार्निवल का हुआ आगाज
नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया में कला कार्निवल का आगाज हो गया है। कार्निवल का उद्घाटन एमएफ हुसैन आर्ट गैलरी में कुलपति प्रो. मजहर आसिफ ने किया। कुलपति ने कहा हमारा उद्देश्य छात्रों और आम लोगों में एनिमेशन के लिए रुचि पैदा करना है। कला कार्निवल नए कलाकारों को प्रेरित करने और उन्हें एनिमेशन इंडस्ट्री में आगे बढ़ने के लिए जरूरी कौशल देने के लिए एक मंच का काम करता है। एजेके मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर के एमए विज़ुअल इफेक्ट्स और एनिमेशन प्रोग्राम के छात्रों ने कला कार्निवल आयोजित किया। इसमें एनिमेशन की दुनिया का एक रोमांचक सफर दिखाया गया। कार्निवल में कई तरह की गतिविधियां आयोजित की गई हैं। बातचीत सत्र में हिस्सा लेने वालों को अपनी एनिमेटेड शॉर्ट फिल्में बनाने का मौका मिला। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 20:34 IST
Delhi News: जामिया में कला कार्निवल का हुआ आगाज #ArtCarnivalBeginsAtJamiaMilliaIslamia #SubahSamachar
