Kangra News: सतर्कता और सांझा जिम्मेदारी पर अर्तिका का भाषण सबसे बेहतर
धर्मशाला। सतर्कता और सांझा जिम्मेदारी विषय पर दिए गए भाषण में नगरोटा बगवां कॉलेज की छात्रा अर्तिका चौधरी ने सबसे बेहतर प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल किया है। राजकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय धर्मशाला में सतर्कता एवं जागरूकता सप्ताह–2025 के तहत अंतर महाविद्यालयीय भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें विभिन्न कॉलेजों से 11 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. आरती वर्मा मुख्य अतिथि रहीं। प्रतियोगिता में राजकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय धर्मशाला, राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला मटौर, शाहपुर, तकीपुर एवं नगरोटा बगवां से छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और विषय पर प्रभावशाली अभिभाषण प्रस्तुत किए।निर्णायक मंडल में प्रो. प्रीति प्रभा, प्रो. युगराज सिंह और प्रो. रीता देवी शामिल रहीं। परिणाम अनुसार धर्मशाला कॉलेज की छात्रा कौशिकी कटोच द्वितीय और राजकीय महाविद्यालय तकीपुर की छात्रा अंकिता तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अतुल आचार्य ने किया। समापन अवसर पर उन्होंने सभी प्रतिभागियों, निर्णायक मंडल एवं प्राध्यापकों का आभार व्यक्त किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 19:00 IST
Kangra News: सतर्कता और सांझा जिम्मेदारी पर अर्तिका का भाषण सबसे बेहतर #KangraNews #TodayKangraNews #KangreaTodayNews #SubahSamachar
