Meerut News: सराफ से 22 लाख रुपये का सोना लेकर कारीगर भागा
मेरठ। देहली गेट स्थित सराफा बाजार से दुकानदार शहराफ मलिक ने अपने ही कारीगर काजी मुशर्रफ रहमान पर 180 ग्राम सोने लेकर भागने का आरोप लगाया है। सराफ ने कारीगर पर केस दर्ज कराया है। सोने की कीमत करीब 22 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी कारीगर आठ हार चमकाने के लिए लेकर गया था, लेकिन वापस नहीं आया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एक टीम उसके गांव में भेज दी है।एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पश्चिम बंगाल के आईमा पहाड़पुर गांव निवासी शहराफ मलिक की सराफा बाजार में दुकान है। उनके पास कुछ लोग अपने गहने पॉलिश कर चमकाने के लिए देकर गए थे। आठ अक्तूबर को उन्होंने कारीगर काजी मुशर्रफ रहमान को गहने पॉलिश करने के लिए बुलाया था। वह आया और गहनों को लेकर चला गया। पहले भी वह गहने लेकर गया था। इसमें ग्राहकों के आठ हार थे। सराफ के मुताबिक चार दिन बीतने के बाद उन्होंने कॉल करने का प्रयास किया, लेकिन कारीगर का मोबाइल बंद रहा। इस पर उसके अन्य साथियों से संपर्क साधने का प्रयास किया। कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद सराफ उसकी तलाश में शहर में ही कारीगर के घर पर पहुंचा। वहां ताला लगा मिला। आसपास के लोगों ने बताया कि वह घर छोड़कर जा चुका है। इसके बाद पीड़ित को धोखाधड़ी का अहसास हुआ और फिर थाने पर शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पु़लिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी कारीगर अन्य सराफ से तो सोना लेकर नहीं भागा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम पश्चिम बंगाल भेजी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर माल बरामद किया जाएगा।-----------
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 02:45 IST
Meerut News: सराफ से 22 लाख रुपये का सोना लेकर कारीगर भागा #ArtisanFleesWithGoldWorthRs22LakhFromJeweller #SubahSamachar