Chamba News: कलाकारों ने गीत-संगीत के माध्यम से बताईं योजनाएं

चनेड़ (चंबा)। भनौता पंचायत में शुक्रवार को चंबा रंग दर्शन पक्का टाला के कलाकारों ने गीत-संगीत के माध्यम से ग्रामीणों को प्रदेश सरकार की विकासात्मक योजनाओं के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान नशे के दुष्प्रभाव और उसकी रोकथाम पर भी जोर दिया। कलाकारों ने अनुसूचित जाति वर्ग के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए चल रही योजनाओं जैसे महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति, स्वरोजगार योजना, स्वर्ण जयंती आश्रय योजना, महिला समृद्धि योजना और सफाई कर्मचारियों के लिए ऋण सुविधाएं और शिक्षा ऋण योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में लोगों को न केवल सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, बल्कि नशा मुक्ति का संदेश भी फैलाया गया।चंबा रंग दर्शन के कलाकार चंबा विधानसभा क्षेत्र की उटीप और बाट पंचायत में भी इसी प्रकार जन-जागरूकता अभियान चला चुके हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2025, 22:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Chamba news hp news



Chamba News: कलाकारों ने गीत-संगीत के माध्यम से बताईं योजनाएं #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar