Chitrakoot News: कलाकारों ने प्रस्तुत किया भजन, रामभक्ति से पंडाल गुंजायमान

चित्रकूट। रामायण कॉन्क्लेव में अनूप जलोटा ने भजन सुनाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। पूरा पंडाल भक्तिमय माहौल में उनकी सुरीली आवाज व संगीत में खो सा गया। भगवान श्रीराम के जीवन दर्शन पर जन-जन राम की थीम पर किए जा रहे कार्यक्रम में शनिवार की शाम को अनूप जलोटा ने भजन प्रस्तुत किया। उन्होंने कई भजन सुनाए। तेरा रामजी करेंगे बेड़ापार, उदासी मन काहे को डरे जैसे ही शुरू किया, पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा। बोल पिंजरे का तोता राम हरे राम राधे। प्रभु जी तुम चंदन हम पानी। सीताराम सीताराम कहिए जाहे विधि रखे राम ताहे विधि रहिए आदि भजन की प्रस्तुती के साथ हनुमान चालीसा भी सुनाया। कार्यक्रम में उनके गाए गए भजन से माहौल भक्तिमय रहा। बड़ी संख्या में दर्शन भजन सुनने के लिए पहुंचे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chitrakoot News: कलाकारों ने प्रस्तुत किया भजन, रामभक्ति से पंडाल गुंजायमान #ChitrkootNews #AnoopJaluta #SubahSamachar