Arushi Nishank: सर्कुलर अर्थव्यवस्था पर आरुषि की प्रस्तुति की जमकर तारीफ, रोजगार का हो पर्यावरण से सीधा रिश्ता
जिनेवा (स्विट्जरलैंड) में आयोजित संयुक्त राष्ट्र के एक कार्यक्रम में अभिनेत्री, फिल्म निर्माता और समाज सेविका आरुषि निशंक ने सर्कुलर अर्थव्यवस्था (पुनर्चक्रण आधारित अर्थव्यवस्था) को बढ़ावा देने की बात की। उन्होंने कहा कि यह मॉडल न सिर्फ पर्यावरण की रक्षा करता है, बल्कि लोगों को रोजगार भी देता है। यह खबर भी पढ़ें:Aman Verma:जादू करते दिखे बागबान फेम अमन वर्मा, नेटिजंस बोले- फिल्म में अमिताभ बच्चन को ऐसे ही गायब किया था
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 17, 2025, 13:59 IST
Arushi Nishank: सर्कुलर अर्थव्यवस्था पर आरुषि की प्रस्तुति की जमकर तारीफ, रोजगार का हो पर्यावरण से सीधा रिश्ता #Bollywood #Entertainment #National #ArushiNishank #ArushiNishankInGeneva #Unep #SubahSamachar