Delhi Rains: अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बोला हमला तो भड़के कपिल मिश्रा ने किया पलटवार
Delhi Rains: दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में गुरुवार तड़के भारी बारिश देखने को मिली। लाजपत नगर, आर.के.पुरम, लोधी रोड और दिल्ली-हरियाणा सीमा सहित क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। वहीं, दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी में पेड़ गिरने से बाइक सवार की मौत हो गई। पेड़ की चपेट में आने से कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस बीच, दिल्ली में बारिश को लेकर सियासी घमासान भी तेज हो गया है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की भारी बारिश के बाद जो हालात सामने आए हैं इसको लेकर रेखा गुप्ता सरकार पर निशाना साधा है। जहां इस हादसे को लेकर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोला तो वहीं मंत्री कपिल मिश्रा ने इस पर पलटवार करते हुए उन्हें बेशर्म बता दिया। दरअसल, कालकाजी में पेड़ गिरने की घटना को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोला। केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, "मात्र चंद महीनों में बीजेपी वालों ने दिल्ली का क्या हाल कर दिया…" वहीं, केजरीवाल के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने लिखा, "वाह रे बेशरम, 12 साल दिल्ली को लूटा और बर्बाद करके पंजाब भाग गया और आज एक पेड़ गिरने पर भाजपा को दोष दे रहे हो।" कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, "दिल्ली तो बदलेगी ही पर अपनी खुद की फैलियर के रिपोर्ट कार्ड को लेकर नाचने की ये निर्लज्जता केवल AAP में ही सम्भव है।"
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 17:06 IST
Delhi Rains: अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बोला हमला तो भड़के कपिल मिश्रा ने किया पलटवार #IndiaNews #National #DelhiRains #RainFuryInDelhi #DelhiRainsNews #RainsInDelhi #DelhiRainsToday #RainsInDelhiNcr #HeavyRainsDelhi #DelhiHeavyRains #DelhiRainsNewsToday #DelhiNcrMonsoonFury #SubahSamachar