Kurukshetra News: ताइक्वांडो अंडर-14 वर्ग में आर्यन मंडन रहे प्रथम
कुरुक्षेत्र। डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी आर्यन मंडन ने गुरुकुल कुरुक्षेत्र में आयोजित जिला स्तरीय ताइक्वांडो अंडर-14 वर्ग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी क्वालिफाई किया है। ये जानकारी श्री जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने दी। उन्होंने बताया कि कक्षा चार के गुरशब्द ने जिला स्तरीय अंडर-11 आयु वर्ग में एथलेटिक्स शॉट पुट थ्रो में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। स्कूल पहुंचने पर प्रिंसिपल रेणु राघव ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 06:05 IST
Kurukshetra News: ताइक्वांडो अंडर-14 वर्ग में आर्यन मंडन रहे प्रथम #AryanMandanStoodFirstInTaekwondoUnder-14Category #SubahSamachar