US Open: ग्रैंडस्लैम में 100वीं जीत के साथ सबालेंका ने बरकरार रखा यूएस ओपन का खिताब, हासिल की उपलब्धियां

विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी एरिना सबालेंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अमांडा एनिसोवा को हराकर वर्ष के आखिरी ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन में खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया। सबालेंका ने महिला एकल के फाइनल में एनिसोवा को एक घंटे 34 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में 6–3, 7–6(3) से हराया। सबालेंका का यह चौथा ग्रैंडस्लैम खिताब है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 08:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US Open: ग्रैंडस्लैम में 100वीं जीत के साथ सबालेंका ने बरकरार रखा यूएस ओपन का खिताब, हासिल की उपलब्धियां #Tennis #International #ArynaSabalenka #UsOpen #AmandaAnisimova #ArynaSabalenkaStats #SubahSamachar