US Open: महिला एकल के फाइनल में सबालेंका की एनिसिमोवा से भिड़ंत, कौन किस पर भारी; जानें कब-कहां देखें मैच?

सबालेंका ने दूसरेसेमीफाइनल में जेसिका पेगुला को हराया। सबालेंका के पास अब तक तीन ग्रैंड स्लैम खिताब हैं और सभी हार्ड कोर्ट पर आए हैं।सबालेंका ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके जेसिका पेगुला को हराकर अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल में लगातार दूसरे खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए।पिछले साल का यूएस ओपन फाइनल इन दोनों खिलाड़ियों के बीच खेला गया था, लेकिन पेगुला इसका बदला चुकता करने में नाकाम रही। सबालेंका ने गुरुवार रात को अपने तीसरे मैच प्वाइंट को भुनाते हुए पेगुला पर 4-6, 6-3, 6-4 से जीत हासिल की। सबालेंका के लिए एनिसिमोवा की चुनौती आसान नहीं शीर्ष वरीयता प्राप्त सबालेंका अब पिछले 11 वर्षों में फ्लशिंग मीडोज में लगातार चैंपियनशिप जीतने वाली पहली महिला बनने की कोशिश करेंगी। सेरेना विलियम्स ने 2012 से 2014 तक लगातार तीन चैंपियनशिप जीती थीं। हालांकि, एनिसिमोवा के खिलाफ चुनौती आसान नहीं रहने वाली है। एनिसिमोवा ने सबालेंका को विंबलडन के सेमीफाइनल में हराया था और बड़ा उलटफेर किया था। इसके अलावा एनिसिमोवा ने यूएस ओपन सेमीफाइनल में इगा स्वियातेक को शिकस्त दी थी। कब-कहां खेला जाएगा मैच सबालेंका और एनिसिमोवा के बीच महिला एकल का खिताबी मुकाबला शुक्रवार को छह सितंबर को स्थानीय समयानुसार शाम 4:00 बजे (पूर्वी समय, GMT-4) खेला जाएगा। यह मुख्य मुकाबला आर्थर ऐश स्टेडियम में होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 21:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US Open: महिला एकल के फाइनल में सबालेंका की एनिसिमोवा से भिड़ंत, कौन किस पर भारी; जानें कब-कहां देखें मैच? #Sports #National #ArynaSabalenka #UsOpenFinal #SubahSamachar