Kanaga: तिरंगे में लिपटी बलिदानी नवीन कुमार की पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंचते ही मां, दादा-दादी और बहन बेसुध

कारगिल के द्रास सेक्टर में भूस्खलन की चपेट में आने से बलिदान हुए थुरल पंचायत के हलू गांव के नवीन कुमार का अंतिम संस्कार न्यूगल खड्ड के तट पर सैनिक सम्मान के साथ किया गया। इससे पहले बलिदानी कीपार्थिव देह शुक्रवार सुबह पैतृक गांव पहुंचते ही हर तरफ चीख-पुकार मच गई।तिरंगे में लिपटी लाडले की पार्थिव देह को देख माता, दादा-दादी व बहन सभी बेसुध हो गए। इस दाैरान बलिदानी को श्रद्धांजलि व अंतिम विदाई देने पहुंचे लोगों की आंखेंभी नम हो गईं। पूरा क्षेत्र नवीन कुमार अमर रहे, भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। चचेरे भाई अंशु ने बलिदानी की चिता को मुखाग्नि दी। इस मौके पर भारतीय सेना की 13 जैक राइफल्स की ओर से सूबेदार धर्मचंद, सूबेदार माहित कुमार, नायब सूबेदार सुनील गुलेरिया, तहसीलदार थुरल राजेश सडयाल, डीएसपी लोकेंद्र नेगी, एसएचओ गुरदेव सिंह और स्थानीय विधायक विपिन सिंह परमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। युवाओं ने नवीन कुमार और भारत माता के नारे लगाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 23, 2025, 11:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanaga: तिरंगे में लिपटी बलिदानी नवीन कुमार की पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंचते ही मां, दादा-दादी और बहन बेसुध #CityStates #HimachalPradesh #Kangra #Shimla #MartyrNaveenKumar #SubahSamachar