Hamirpur (Himachal) News: ठंड बढ़ते ही विंडशीटर, जैकेट, स्वेटर की बढ़ी मांग

गर्म कपड़ों से सजे बाजार, कुल्लू पट्टी वाले सूट, कश्मीरी फेरन बने महिलाओं की पहली पसंदसंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। मौसम में ठिठुरन बढ़ने के साथ ही जिले में सर्दी का असर दिखने लगा है। सुबह-शाम ठंड बढ़ गई है। तापमान में गिरावट आते ही बाजार गर्म कपड़ों से सज गए हैं। खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। स्वेटर, जैकेट, टोपी, मफलर और ऊनी दस्तानों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ जुट रही है। व्यापारियों का कहना है कि इस बार ज्यादा ठंड पड़ने की उम्मीद है। इसके लिए स्टॉक भी मंगाया जा रहा है। व्यापारी दिल्ली और लुधियाना सहित अन्य स्थानों से कपड़े लाकर बेच रहे हैं।इस समय लोग हल्के गर्म कपड़े जैसे टॉप, सूट, जैकेट, विंडशीटर सहित गर्म सूट की मांग कर रहे हैं। कुल्लू पट्टी वाले सूट, कश्मीरी फेरन, कोड सेट को खरीदना पसंद कर रहे हैं। गर्म सूट 500 से 1000 रुपये तक उपलब्ध हैं। इसके अलावा 500 रुपये से विंडशीटर उपलब्ध है। कुछ दुकानदारों ने नए विंटर कलेक्शन भी बाजार में उतारे हैं। ग्राहकों की मांग के मुताबिक नया सामान मंगवाया जा रहा है। कई ग्राहकों की ओर से ऑनलाइन साइट पर गर्म कपड़ों को देख रहा है। उसके बाद दुकान आकर उन्हें मंगवाने की मांग की जा रही है।यह बोले व्यापारी-अभी सर्दियां शुरू हुई हैं। धीरे-धीरे गर्म कपड़ों का स्टॉक मंगवाया जा रहा है। दिन में धूप और शाम को ठंड होने के चलते महिलाएं और युवतियां हल्के गर्म कपड़ों की मांग कर रहीं हैं। -कपिल, कारोबारी-लोगों की मांग के आधार पर कपड़े मंगवाए जा रहे हैं। इस बार सर्दी अधिक होने के आसार हैं। उम्मीद है कि इस बार कारोबार बेहतर होगा। -सिंपल कारोबारी-तापमान में गिरावट आने के बाद गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। स्वेटर, जैकेट सहित अन्य गर्म कपड़ों की खरीदारी हो रही है।-संतोष, कारोबारी-जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, वैसे-वैसे ही गर्म कपड़ों की मांग बढ़ेगी। ग्राहकों की मांग के अनुसार भी कपड़े मंगवाए जा रहे हैं।-संजू कश्यप कारोबारी हमीरपुर में सर्दियों के कपड़ों की खरीदारी करते ग्राहक। संवाद हमीरपुर में सर्दियों के कपड़ों की खरीदारी करते ग्राहक। संवाद हमीरपुर में सर्दियों के कपड़ों की खरीदारी करते ग्राहक। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 16, 2025, 17:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: ठंड बढ़ते ही विंडशीटर, जैकेट, स्वेटर की बढ़ी मांग #AsTheColdIncreases #DemandForWindshields #JacketsAndSweatersIncreases. #SubahSamachar