Hamirpur (Himachal) News: नादौन नप के वार्ड चार और पांच में शाम ढलते ही पसर रहा अंधेरा

वार्डों में स्थापित स्ट्रीट लाइटें बनीं शोपीस, लोगों ने उठाई समस्या का समाधान करने की मांग संवाद न्यूज एजेंसीनादौन (हमीरपुर)। नगर परिषद नादौन के वार्ड नंबर चार और पांच में शाम होते ही अंधेरा पसर रहा है। वार्डों में स्थापित स्ट्रीट लाइटेें शोपीस बनी हुई है। इससे दुकानदारों और राहगीरों को शाम के समय आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोनों वार्डों में एक सप्ताह से स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हुई हैं। इस कारण लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है।वार्ड नंबर पांच के निवासियों रमेश, सुरेश, संजू, आशीष, प्रवीण कुमारी, सुनीता देवी, सपना देवी, दीपक आदि ने कहा कि वार्ड नंबर चार और पांच की लाइटें कुछ दिन चलने के बाद खराब हो जाती हैं। इस कारण रात के समय लोगों अंधेरे में ठोकरे खाने को मजबूर होना पड़ता है। लाइटें बंद होने से रात के समय चोरी की घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाती है। उन्होंने नगर परिषद नादौन से स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत करवाने की मांग की है ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। कोटखराब स्ट्रीट लाइटों की समस्या ध्यान में है और इसके लिए कर्मचारियों को अवगत करवाया जा चुका है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा। -रमन शर्मा, सचिव, नगर परिषद नादौन

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 10, 2025, 18:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: नादौन नप के वार्ड चार और पांच में शाम ढलते ही पसर रहा अंधेरा #AsTheEveningFellDarknessSpreadInWardsFourAndFiveOfNaidunNagarPalika #SubahSamachar