UP News: काशी में गंगा की लहरों के बीच असद ने अपनाया सनातन धर्म, कहा- बचपन से करना चाहता था पूजा-पाठ

मध्य प्रदेश के सागर जिले का रहने वाला असद खान अब अथर्व त्यागी बन गया। उसने काशी पहुंचकर सनातन धर्म में घर वापसी की है। बीच गंगा में नाव पर 21 ब्राह्मणों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रों के साथ विधि-विधान से शुद्धिकरण और पूजन संपन्न हुआ। इसके बाद गौरी गणेश पूजन कराया गया और हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। शुद्धिकरण के बाद असद का नामकरण कर उसे अथर्व त्यागी नाम दिया गया। पूजन कराने वाले ब्राह्मण आलोक नाथ योगी ने बताया कि घर वापसी से पूर्व शुद्धिकरण संस्कार किया गया, तत्पश्चात वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर नामकरण हुआ। कहा कि यह पूरी प्रक्रिया शास्त्रीय विधि के अनुसार संपन्न कराई गई। इसे भी पढ़ें;काम की बात: काशी में कुत्तों का होगा पंजीकरण, एक जनवरी से स्ट्रीट लाइटों की देखरेख करेगा निगम समेत अन्य खबरें अथर्व त्यागी ने बताया कि वह पेशे से इंजीनियर है और सागर जिले में उसका पूरा परिवार रहता है, इसके साथ ही वह सरकारी विभाग में ठेकेदारी करता है। कहा कि पूरा परिवार मुस्लिम धर्म का पालन करता है। बचपन से ही उसे मंदिरों में जाना और पूजा-पाठ करना पसंद था, लेकिन बड़े होने के बाद नाम के कारण कई बार मंदिरों में प्रवेश और पूजन में असहजता का सामना करना पड़ा। अथर्व ने स्वयं को बजरंग बली का भक्त बताया और कहा कि अपनी आस्था के अनुरूप जीवन जीने के लिए उसने यह निर्णय लिया है। इन्होंने संपन्न कराई पूजा योगी आलोक नाथ हिन्दू युवा शक्ति प्रदेश प्रचारक, सुधीर सिंह, सौरभ गौतम, निखिल यादव, सौम्या सिंह, ऋचा सिंह, सचिन त्रिपाठी सहित 21 बटुक ब्राह्मणों द्वारा गौरी गणेश का पूजन, पंचद्रव स्नान के बाद गंगा पूजन किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 16:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: काशी में गंगा की लहरों के बीच असद ने अपनाया सनातन धर्म, कहा- बचपन से करना चाहता था पूजा-पाठ #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #UpNews #SubahSamachar