Asad Encounter: मथुरा पुलिस ने जिस असद को एनकाउंटर में किया ढेर, उसकी दहशत अब भी है...इसलिए सतर्क रहें
छैमार गैंग का सरगना असद उर्फ फाती तो एनकाउंटर में पुलिस ने ढेर कर दिया, लेकिन उसके तीन साथी अब भी मथुरा में खुले घूम रहे हैं। ऐसे में आपको भी सतर्कता बरतने की जरूरत है। थोड़ी सी सतर्कता आपको और आपके परिवार को सुरक्षित रखेगी। रविवार की सुबह हाईवे थाना क्षेत्र के कृष्णा धाम कॉलोनी में पुलिस ने छैमार गैंग के सरगना और एक लाख के इनामी असद उर्फ फाती को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। असद और उनके तीन साथी नई बसाहट में एक निर्माणाधीन मकान में छिपे थे। एनकाउंटर के दौरान उसके तीन साथी भागने में सफल हो गए थे। पुलिस को छैमार गैंग के इन तीन सदस्यों की तलाश है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका। ये तीनों सदस्य मथुरा में खुले घूम रहे हैं। छैमार गैंग घरों में घुसकर डकैती और हत्याओं के लिए कुख्यात है। ऐसे में सभी के लिए सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है। रात को सोने से पहले घर के मुख्य दरवाजे के साथ ही छत के रास्तों को खुला न छोड़ें। सतर्कता से किसी भी अनहोनी से बचा जा सकता है। आसपास नजर आए कोई नया चेहरा तो पुलिस को दें सूचना कॉलोनियों में खाली पड़े प्लॉट, खंडहर मकान या झुग्गी आदि में छैमार गैंग के सदस्य अपना ठिकाना बनाते हैं। अगर आपके आसपास भी कहीं किसी खाली प्लॉट, खंडहर या झुग्गी में कोई नया चेहरा नजर आए तो पुलिस को सूचना दें। ये छैमार गैंग के सदस्य हो सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 08:36 IST
Asad Encounter: मथुरा पुलिस ने जिस असद को एनकाउंटर में किया ढेर, उसकी दहशत अब भी है...इसलिए सतर्क रहें #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #Asad #ChhaimraGang #ChhaimraGangLeader #Fati #WhoIsFati #MathuraPolice #असद #छैमरागैंग #छैमरागैंगकासरगना #फाती #SubahSamachar