Rajasthan News: इंदौर से जोधपुर पहुंचा आसाराम, एयरपोर्ट से आश्रम के लिए हुआ रवाना; समर्थक रहे मौजूद

नाबालिग के साथ यौन शोषण के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहाआसाराम आज जोधपुर पहुंचा। आसाराम 31 मार्च तक अंतिम जमानत पर है। एयरपोर्ट से वह पाल आश्रम के लिए रवाना हुआ। बता दें कि जोधपुर में सजा काट रहे आसाराम को स्वास्थ्य जांच के लिए अंतरिम जमानत मिली हुई है। इसी बीच आज अचानक वह इंदौर से जोधपुर पहुंचा, जहां समर्थकों ने उसका स्वागत किया। इसके बाद वह पाल आश्रम के लिए रवाना हो गया। ये भी पढ़ें:जयपुर में राजस्थान रॉयल्स ने मनाई होली, खिलाड़ियों और कोच ने जमकर उड़ाया गुलाल; खूब हुई मस्ती आसाराम ने अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने के लिए गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। फिलहाल वह 31 मार्च तक अंतिम जमानत पर है। उसके जोधपुर पहुंचने पर कई समर्थक एयरपोर्ट पहुंचे। कुछ सेवादारों ने सुरक्षा संभाली, जबकि कुछ ने घेरा बनाकर उसे वाहन तक पहुंचाया। अक्सर लंबे-चौड़े बयान देने वालाआसाराम इस बार चुप रहा। पत्रकारों के कई सवालों के बावजूद वो एक भी शब्द नहीं बोला।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 15, 2025, 14:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan News: इंदौर से जोधपुर पहुंचा आसाराम, एयरपोर्ट से आश्रम के लिए हुआ रवाना; समर्थक रहे मौजूद #CityStates #Jodhpur #Rajasthan #AsaramHindiNews #AsaramLatestNews #SubahSamachar