ASB Classic Tennis: गैस्केट ने जीता 16वां एटीपी खिताब, नौरी को तीन सेटों में हराया

फ्रांस के अनुभवी खिलाड़ी रिचर्ड गैस्केट ने ब्रिटेन के कैमरन नौरी को 4-6, 6-4, 6-4 से हराकर एएसबी क्लासिक टेनिस का खिताब जीत लिया। टूर पर अपने 20वें वर्ष में गैस्केट पहली बार ऑकलैंड टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार पहुंचे थे। यह टूर पर उनका 16वां एटीपी खिताब है। उनके प्रतिद्वंद्वी कैमरन नौरी चार साल पहले यहां फाइनल में पहुंचे थे। निर्णायक सेट में गैस्केट को ब्रेकप्वाइंट के आठ मौके मिले, जिनमें उन्होंने चार को भुनाया। नौरी को नौ मिले थे और उन्होंने इस में से तीन को भुनाया। गैस्केट न्यूजीलैंड की रग्बी टीम के प्रशंसक हैं और उनके लिए यह खिताब बेहद खास है। दूसरी ओर नौरी तो न्यूजीलैंड में पले बढ़े हैं। उनका यह घरेलू टूर्नामेंट जैसा ही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 22:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ASB Classic Tennis: गैस्केट ने जीता 16वां एटीपी खिताब, नौरी को तीन सेटों में हराया #Tennis #International #AsbClassicTennis #SubahSamachar