UP: दादा का सपना पूरा करने के लिए चुना संगीत, छात्रा आशा ने हासिल किया मुकाम...तीन पदक मिले
जिन दादा की उंगली पकड़कर उसने चलना सीखा उनकी ख्वाहिश पूरी करने के लिए दादा के सपने को अपना बना लिया। मैनपुरी के आरसीएम महाविद्यालय की एमए संगीत की छात्रा आशा किरण ने दीक्षांत समारोह में दो स्वर्ण और एक रजत पदक के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 08:23 IST
UP: दादा का सपना पूरा करने के लिए चुना संगीत, छात्रा आशा ने हासिल किया मुकाम...तीन पदक मिले #CityStates #Agra #UttarPradesh #Convocation #AgraUniversity #AshaKiran #दीक्षांतसमारोह #आगराविवि #आशाकिरण #SubahSamachar