UP: आशा कार्यकर्ता करा रही धर्म परिवर्तन... ऑनलाइन चंगाई सभा, सरनेम बदलने का दबाव नहीं; इसकी हैं ये दो वजह

ईसाई मिशनरियों ने पूर्वांचल के 10 जिलों में धर्मांतरण का ट्रेंड बदल दिया है। अब धर्म परिवर्तन करने वालों के सरनेम नहीं बदले जा रहे हैं। इसकी दो वजहें हैं। पहली यह कि ईसाई धर्म अपनाने वाले लोगों के बीच रहकर काम कर रहे हैं। दूसरी वजह, सरकारी दस्तावेजों में कोई बदलाव नहीं करना पड़ रहा। सरकारी योजनाओं का लाभ पहले की तरह मिल रहा है। एससी-एसटी, ओबीसी आरक्षण व उनसे जुड़े लाभ भी मिल रहे हैं। मिशनरियों ने धर्म परिवर्तन में आशा कार्यकर्ताओं तक को लगा दिया है। जौनपुर की एक आशा कार्यकर्ता (हमारे पास आशा कार्यकर्ता का नाम, उससे बातचीत की रिकॉर्डिंग सुरक्षित है) धर्म परिवर्तन कर चुकी है जो अब धर्म परिवर्तन कराने का काम तेजी से कर रही है। वह कहती है, मेरी पहचान वही है, सिर्फ एक लॉकेट पहन लिया है। लॉकेट कपड़े के अंदर रहता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 08:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: आशा कार्यकर्ता करा रही धर्म परिवर्तन... ऑनलाइन चंगाई सभा, सरनेम बदलने का दबाव नहीं; इसकी हैं ये दो वजह #CityStates #Varanasi #Jaunpur #UttarPradesh #DharmParivartan #SubahSamachar