Lucknow News: आशा कार्यकर्ता ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़
लखनऊ। आशा कार्यकर्ता ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं। कोरोना महामारी में उनका योगदान अमूल्य रहा। सरकार ने गर्भवती महिलाओं के लिए चिह्नित निजी केंद्रों पर मुफ्त अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराई है। शिशु मृत्यु दर रोकने के लिए सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बृहस्पतिवार को पीजीआई में हुई कार्यशाला व प्रशिक्षण कार्यक्रम में ये बातें कहीं।पीजीआई की प्रो. मंदाकिनी प्रधान और सोसाइटी की पदाधिकारी डॉ. असना अशरफ, डॉ. नैनी टंडन व डॉ. तमरीन खान ने गर्भवती महिलाओं में शिशु की गति, वजन और ब्लड प्रेशर की नियमित निगरानी की बात कही। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आशा कार्यकर्ताओं दीपा शर्मा, कंचन देवी, अंजु शुक्ला, किरण देवी, सुमन, अनीता चौरसिया, शिव बेबी, अफसाना वर्मा, रचना और सर्वेश को सम्मानित किया। जीआई में हुई कार्यशाला व प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक। जीआई में हुई कार्यशाला व प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक। जीआई में हुई कार्यशाला व प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 06:02 IST
Lucknow News: आशा कार्यकर्ता ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ #LucknowNews #SubahSamachar