Kullu News: शाक्टी-लपाह में होगी आशा कार्यकर्ता की भर्ती

न्यूली/सैंज (कुल्लू)। जिला के चिकित्सा खंड बंजार की ग्राम पंचायत गाडापारली और शांघड़ में आशा कार्यकर्ता का एक-एक पद भरा जाएगा। इससे दुर्गम क्षेत्र के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल पाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने पात्र महिलाओं से उपरोक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। महिलाएं तीन दिसंबर तक खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में अपने आवेदन जमा करवा सकती हैं। गौर रहे कि ग्राम पंचायत गाडापारली के दुर्गम गांव शाक्टी में आशा कार्यकर्ता का पद लंबे समय से रिक्त चल रहा है। वहां के लिए 30 किलोमीटर दूर स्थित मैल में कार्यरत आशा कार्यकर्ता को स्वास्थ्य जांच और अन्य गतिविधियों के लिए जाना पड़ता था। सर्दी के दिनों में बर्फबारी उपचार में बाधा बन जाती है लेकिन अब पद के भर जाने से कुछ हद तक राहत मिलेगी। वहीं, ग्राम पंचायत शांघड़ के लपाह में भी आशा कार्यकर्ता का पद रिक्त चल रहा है। इसे भी अब भरा जाएगा और शांघड़ से अब आशा कार्यकर्ता को लपाह के लिए सेवाएं देने नहीं जाना पड़ेगा। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीलम शर्मा ने कहा कि सैंज घाटी की दुर्गम ग्राम पंचायतों के शाक्टी और लपाह में आशा कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसके लिए विभाग ने तीन दिसंबर तक पात्र महिलाओं से आवेदन मांगे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: शाक्टी-लपाह में होगी आशा कार्यकर्ता की भर्ती #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar