Kushinagar News: कार रैली में आशीष बर्द्धन और ज्योति ने मारी बाजी
कार रैली में आशीष बर्द्धन और ज्योति ने मारी बाजी साखोपार। कसया नगर के एक होटल में शनिवार की देर रात बोवार्ड की तरफ से आयोजित नमामि गंगे कार रैली के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसमें आशीष बर्द्धन और ज्योति कुमारी को प्रथम पुरस्कार दिया गया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व देवी गीत से हुआ। कार संख्या-आठ के आशीष बर्धन और ज्योति कुमारी को प्रथम पुरस्कार, कार संख्या-एक के अभिषेक आनंद और गौरव को द्वितीय, कार संख्या-17 के रितेश कुमार व आशीष कुमार को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा 15 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। रैली में कुल 18 कारों में 30 प्रतिभागी सम्मिलित हुए थे। रैली शनिवार को ही सुबह 10 बजे पटना से प्रारंभ हुई, जो 600 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद शाम सात बजे कुशीनगर पहुंची। कोऑर्डिनेटर अमृता भूषण राठौड़ ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में महिला सशक्तीकरण के लिए यह कार्यक्रम आयोजित हुआ है। इसकी प्रायोजक ओएनजीसी, इंडियन ऑयल, ऑयल इंडिया, गैल, एयरटेल, रूकीज आदि कंपनियां हैं। रविवार की रात में यह रैली कुशीनगर वाया गोपालगंज होते हुए वापस पटना लौट गई। इसके बाद प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, शील्ड व नकदी देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान कसया एसडीएम कल्पना जायसवाल, हाटा ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि सुधीर राव, महेंद्र भंते, सुमित त्रिपाठी, राकेश जायसवाल, ओम प्रकाश जायसवाल, अंकुर मिश्रा, रत्नेश श्रीवास्तव, दिनेश तिवारी आदि मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 23:46 IST
Kushinagar News: कार रैली में आशीष बर्द्धन और ज्योति ने मारी बाजी #AshishBardhanAndJyotiWonTheCarRally #SubahSamachar