एक गलती और लगा लाशों का ढेर: आशीष बार-बार चालक से कहता रहा एक ही बात, मान जाता ये बात तो न जलतीं पांच चिताएं
जिला अस्पताल में भर्ती घायल आशीष और उनकी पत्नी नीलम ने बताया कि वे लोग ड्राइवर से कह रहे थे कि धीरे-धीरे चलाओ लेकिन वह नहीं माना। तेज रफ्तार की वजह से ही स्पीड ब्रेकर के आते ही कैंटर अनियंत्रित हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त लगभग सभी लोग नींद में थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 17, 2025, 09:09 IST
एक गलती और लगा लाशों का ढेर: आशीष बार-बार चालक से कहता रहा एक ही बात, मान जाता ये बात तो न जलतीं पांच चिताएं #CityStates #Bulandshahar #RoadAccident #UpPolice #SubahSamachar