Hamirpur (Himachal) News: चंडीगढ़ के आशीष पहलवान ने जीती चोआ छिंज की बड़ी माली

भोटा (हमीरपुर)। उपमंडल बड़सर के चोआ गांव में छिंज मेले का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्रदत लखनपाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।छिंज कमेटी के सदस्य कैप्टन ज्ञानचंद और बीरबल सिंह ने बताया दी कि चंडीगढ़ के पहलवान आशीष कुमार ने बड़ी माली और घुमारवीं के निशु ने छोटी माली पर कब्जा जमाया। बड़ी माली में आशीष कुमार ने जीरकपुर के हरि को हराया, जबकि छोटी माली में निशु ने बाड़ा के प्रिंस को पराजित किया।उन्होंने बताया कि बड़ी माली विजेता आशीष कुमार को 27,000 रुपये नकद और गुर्ज भेंट किया गया। बड़ी माली के उपविजेता हरि को 23,000 रुपये और गागर प्रदान की गई। वहीं, छोटी माली विजेता निशु को 12,000 रुपये नकद और गुर्ज दिया गया, जबकि उपविजेता प्रिंस को 10,000 रुपये और गागर देकर सम्मानित किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2025, 17:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: चंडीगढ़ के आशीष पहलवान ने जीती चोआ छिंज की बड़ी माली #HamirpurNews #TodayHamirpurNews #HamirpurHindiNews #SubahSamachar