Ashneer Grover: थर्ड यूनिकॉर्न के लिए हायरिंग कर रहे अशनीर ने दिया ऑफर- 5 साल साथ काम किया तो मर्सिडीज देंगे

भारतीय कानूनों के अनुसार किसी कंपनी में लगातार पांच वर्षों तक लगातार काम करने वाला कर्मी ग्रेच्युटी पाने का हकदार होता है। लेकिन भारत पे के को-फाउंडर और शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन के जज अशनीर ग्रोवर ने अपनी कंपनी नई थर्ड यूनिकॉर्न में लगातार पांच वर्षों तक काम करने वालों को मर्सीडीज कार देने का एलान किया है। इस घोषणा के साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रच्युटी की राशि बहुत कम होती है। यह कर्मचारियों के लिए सम्मानजनक नहीं है। अशनीर ग्रोवर अपने नए स्टार्टअप के लिए कर्मियों की भर्ती कर रहे हैं। उन्होंने इसकी शुरुआत 10 जनवरी से कही है। अपने लिंक्डइन पोस्ट पर इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने ने निवेशकों को भी अपने नए स्टार्टअप में निवेश करने का ऑफर दिया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि जो भी कर्मी उनके साथ पांच वर्षों तक जुड़े रहेंगे उन्हें वह ग्रच्युटी के साथ मर्सिडीज कार भी भेंट करेंगे। ग्रोवर ने भारतपे छोड़ने के बाद पिछले ही साल थर्ड यूनिकॉर्न की शुरुआत की है। अशनीर ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि आओ 2023 में कुछ काम-धाम करते हैं। हम थर्ड यूनिकॉर्न में शांति से मार्केट में भूचाल लाने वाला कारोबार खड़ा कर रहे हैं। अब तक इसमें किसी बाहरी निवेशक का पैसा नहीं लगा है और यह सुर्खियों से कोसों दूर है। इस बार हम कुछ हटकर करने वाले हैं, काफी हटकर।"

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2023, 17:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ashneer Grover: थर्ड यूनिकॉर्न के लिए हायरिंग कर रहे अशनीर ने दिया ऑफर- 5 साल साथ काम किया तो मर्सिडीज देंगे #BusinessDiary #National #AshneerGrover #BharatPe #ThirdUnicorn #SubahSamachar