सचिन पायलट के समर्थन में अशोक गहलोत के मंत्री पुत्र ने ट्वीट कर राजस्थान की सियासत गरमाई
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के विदाई के बाद राजस्थान में एक बार फिर से बयानबाजी शुरू हो गई है। जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि, क्या राजस्थान से भारत जोड़ो यात्रा निकलने के बाद अब और तेज होगी सचिन पायलट से अशोक गहलोत की लड़ाई इस बीच, गहलोत के मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह के एक ट्वीट ने राजस्थान की सियासी गलियारों में एक बार फिर से हलचल मचा दी है। अनिरुद्ध ने एक मंत्री और स्थानीय पुलिस पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने हाइवे जाम करने की खुली धमकी दी है। बता दें कि, अनिरुद्ध को सचिन पायलट का समर्थक माना जाता हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 15:59 IST
सचिन पायलट के समर्थन में अशोक गहलोत के मंत्री पुत्र ने ट्वीट कर राजस्थान की सियासत गरमाई #CityStates #Rajasthan #Gehlotकेमंत्री #AnirudhSingh #SachinPilot #SachinPilotVsAshokGehlot #SubahSamachar