Ahoi ashtami 2025: अहोई माता कौन हैं? जानिए अहोई अष्टमी की तिथि, तारों को अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त और महत्व
Ahoi Ashtami Kab Hai: हर साल अहोई अष्टमी का व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है। यह व्रत करवा चौथ के चार दिन बाद आता है और माताओं के लिए बेहद खास माना जाता है। इस दिन माताएं अपनी संतान की दीर्घायु, अच्छे स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए व्रत रखती हैं। व्रत के दौरान महिलाएं दिनभर उपवास करती हैं और अहोई माता की पूजा विधिपूर्वक करती हैं। Karwa Chauth 2025:करवा चौथ पर बन रहा है बेहद खास संयोग,यहां जानें चंद्रमा निकलने का समय और पूजन विधि अहोई अष्टमी के दिन व्रत का पारण शाम के समय किया जाता है। पारण करने से पहले माताएं तारों को अर्घ्य देती हैं और अपने घर की संतानों की सुरक्षा और खुशहाली की कामना करती हैं। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन रखे गए व्रत से बच्चों का जीवन सुखमय, लंबी आयु वाला और स्वस्थ रहता है। इस व्रत का पालन करने से परिवार में खुशहाली और संतानों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है। Karwa Chauth 2025:कब रखा जाएगा करवाचौथ का व्रत जानें सही तिथि, पूजा मुहूर्त और विधि
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 30, 2025, 12:41 IST
Ahoi ashtami 2025: अहोई माता कौन हैं? जानिए अहोई अष्टमी की तिथि, तारों को अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त और महत्व #Festivals #National #Ashtami2025 #AhoiMataStory #AshtamiDate #AshtamiMuhurat #AshtamiSignificance #AshtamiRituals #AhoiMataPooja #AhoiAshtamiKabHai #SubahSamachar